राजस्थान स्थापना दिवस के मौके पर नई दिल्ली छतरपुर में 76 वां राजस्थान महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम 30 मार्च को आयोजित होगा. इस बीच पगड़ी, मेहंदी और पोस्टर मेकिंग समेत कई प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी.
जयपुर/दिल्ली: 30 मार्च को राजस्थान का स्थापना दिवस है. इसको लेकर प्रदेश में कई आयोजन किए जाएंगे. वहीं, मरुधरा के स्थापना दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली भी जयपुर की तर्ज पर खास अंदाज में सज रही है. 76 वां राजस्थान महोत्सव की तैयारी कर रही है. यह कार्यक्रम राजस्थान मित्र मंडल संस्था द्वारा आध्यात्म साधना केंद्र छतरपुर नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. आयोजक समिति के प्रमुख सदस्य कनिष्क यादव ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस बार का आयोजन कई मायनों में खास होगा. कला, संस्कृति, लोक गायन समेत विविध गतिविधियां होंगी. पगड़ी प्रतियोगिता, मेहंदी, पोस्टर मेकिंग, गणगौर उत्सव, राजस्थानी फैशन शो, नाट्य प्रस्तुति, धमाल उत्सव के साथ सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा.
‘समाज सेवा और सांस्कृतिक उत्थान का एक प्रयास है ये महोत्सव’
राजस्थानी मित्र मंडल ने कहा कि देश की राजस्थानी में आयोजित होने वाला यह महोत्सव समाज सेवा और सांस्कृतिक उत्थान का एक सामूहिक प्रयास है. यादव ने बताया कि यह महोत्सव हमारी गौरवशाली विरासत को जीवंत बनाता है. साथ ही राजस्थानी समुदाय को एक मंच प्रदान करता है, एक दूसरे से जुड़ने के लिए.आगे बढ़ने के लिए. रक्तदान शिविर और संजीवनी दवा सेवा के प्रकल्प इस कार्यक्रम को और भी सेवामई बनाते हैं.
राजस्थानी नाट्य प्रस्तुति
भारत और राजस्थान के गुमनाम नायकों की वीरगाथाएं, और नारी शक्ति की प्रेरणादायी मिसाल काली बाई भील,डूंगरपुर द्वारा शिक्षा के अभूतपूर्ण शौर्यगाथा को दर्शाता नाट्य मंचन भी कार्यक्रम में शामिल है. संस्था की सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार एकता पुरोहित ने बताया कि राजस्थान की लोककला, लोकव्यंजन, लोकसांस्कृति को करीब से जानने-समझने का यह महोत्सव बेहतर अवसर प्रदान करता है, जिसमें दिल्ली एवं एनसीआर के करीब दस हजार से ज्यादा लोग सम्मिलित होते हैं.
