MP News:शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सेवा जैसे क्षेत्रों में सक्रिय विजयश्री पुरोहित को भाजपा समर्थक मंच की प्रदेश संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी का मानना है कि उनके अनुभव और समर्पण से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। चलिए जानते हैं उनकी शैक्षणिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में।
भोपाल विश्वविद्यालय से एम.एससी. (लिम्नॉलॉजी) में गोल्ड मेडल और बी.एड. करने वाली विजयश्री जी एक समय स्कूल शिक्षिका रहीं। गणित और विज्ञान की कोच के रूप में उन्होंने कई छात्रों को IIT और NIT जैसे बड़े संस्थानों तक पहुँचाया।
उनके पिता रमेश कुमार दुबे भेल, भोपाल से जनरल मैनेजर पद से सेवानिवृत्त हैं। पति अटिला कोवेक्स लंदन में एयरोस्पेस इंजीनियर रह चुके हैं और अब भारत में नागरिकता लेकर समाजसेवा से जुड़ने की इच्छा रखते हैं।
दोनों पुत्र – सचिन (IIT खड़गपुर, अब गूगल, पोलैंड) और सौरभ (IIT कानपुर, अब बेंगलुरु की MNC) उच्च शिक्षा प्राप्त कर प्रतिष्ठित कंपनियों में कार्यरत हैं।
महिला सशक्तिकरण और समाजसेवा
विजयश्री जी ने “समाधान मेला” जैसे आयोजनों के जरिए महिला गृह उद्योगों को बढ़ावा दिया और घरेलू विवादों में काउंसलिंग कर कई परिवारों को समाधान दिलाया। वे लगातार महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए जागरूक करती रही हैं।
Ayaansh Education Society के माध्यम से उन्होंने गरीब और स्कूल छोड़ चुके बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ा है।
पर्यावरण और कृषि क्षेत्र में योगदान
उन्होंने जैविक खेती, खासकर सोयाबीन आधारित उत्पादों पर शोध कर जागरूकता फैलाई। साथ ही Reforestation, जल-जंगल-जमीन बचाने की मुहिम और वनाधिकार अधिनियम पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भी सक्रिय रहीं।
मंडला जिले में पिछले पाँच सालों से वे किसानों के साथ काम कर रही हैं और किसान संगठनों को मार्केट से जोड़ने में मदद कर रही हैं।
साल 2018 में उन्हें भोपाल में आयोजित नेशनल एग्रो बिजनेस समिट में “कृषि भूषण सम्मान” से नवाज़ा गया।
शिक्षा में नवाचार
Green Olympiad Foundation की मध्यप्रदेश समन्वयक के रूप में उन्होंने 70 से अधिक स्कूलों में टैबलेट आधारित ओलंपियाड परीक्षाएं शुरू कराई।
उन्होंने “द हिन्दू ग्रुप” और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर बच्चों को आधुनिक अंग्रेजी शिक्षा से भी जोड़ा।
