Samaira Policy Research Institute launched : नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित द पार्क होटल में समाइरा पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट का उद्घाटन हुआ। यह कार्यक्रम 22 सितंबर को आयोजित किया गया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद और भाजपा के संयुक्त कोषाध्यक्ष नरेश बंसल मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने संस्थान का मिशन डॉक्यूमेंट जारी कर इसकी औपचारिक शुरुआत की।
संस्थान का उद्देश्य है कि जमीनी स्तर की हकीकतों पर आधारित शोध करना, नीतियों में नवाचार लाना और समावेशी विकास को बढ़ावा देना। यह गांव से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सभी हितधारकों से जुड़कर नीतिनिर्माण को अधिक व्यवहारिक और जनकेंद्रित बनाने का प्रयास करेगा।

कार्यक्रम में भाजपा उत्तर प्रदेश के एनजीओ सेल अध्यक्ष संदीप शाही ने कहा कि शासन और आम जनता के बीच संवाद की खाई को पाटना आज की सबसे बड़ी जरूरत है।
सिर्फ 20 रुपये में मिलेगा पौष्टिक भोजन
इस अवसर पर ‘लोक नायक कैंटीन’ की घोषणा भी की गई। यह पहल समाइरा पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट (देहरादून) और एवीएआरडी (नई दिल्ली) मिलकर करेंगे। पूर्व पार्षद रमेश ने बताया कि इस कैंटीन में केवल ₹20 में पौष्टिक भोजन मिलेगा। इसकी शुरुआत उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर और देहरादून से होगी और धीरे-धीरे इसे अन्य जिलों और राज्यों में भी विस्तार दिया जाएगा।
समारोह में शिक्षाविद, नीति-विशेषज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा शोधकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। एवीएआरडी के एसोसिएट सेक्रेटरी राजीव चटर्जी ने भी सहयोगी पहलों के लिए समर्थन जताया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के संस्थापक विजय पॉल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।सयह पहल नीति नवाचार और सतत विकास की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकता है।
