Homeओपिनियन विशेष123rd Birth Anniversary of JP: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123वीं जयंती पर...

123rd Birth Anniversary of JP: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123वीं जयंती पर ‘विकसित ग्रामीण भारत’ पर मंथन

Jaiprakash Narayan In Delhi: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123वीं जयंती के अवसर पर बीते शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को सत्याग्रह हाल, गांधी दर्शन (राजघाट परिसर) में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन ऑफ वॉलंटरी एजेंसीज फॉर रूरल डेवलपमेंट (एवार्ड) द्वारा किया गया, जबकि समायरा पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट सहयोगी संस्था के रूप में जुड़ा रहा। इस आयोजन में योगेश्वर ग्रुप फाउंडेशन और गांधी दर्शन ने भी सहभागिता की।

मुख्य अतिथि के रूप में राजकुमार भाटिया उपस्थित थे। इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथि शामिल हुए —

स्वामी ऋषभ देवानंद जी (कृष्णयन, ग्वालियर), पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, सीताराम गुप्ता (समृद्ध भारत अभियान), विश्वेश्वर मिश्रा (एवार्ड), विजयपाल (समायरा संस्थान), और कौशिक कोटिया (योगेश्वर फाउंडेशन) प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

‘विकसित भारत के लिए विकसित ग्राम जरूरी’

अपने संबोधन में राजकुमार भाटिया ने आपातकाल (इमरजेंसी) के दौर का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर युवाओं को रोजगार और अवसर न मिलें, तो असंतोष स्वाभाविक है। उन्होंने कहा, “विकसित भारत का आधार विकसित ग्राम हैं, और इसके लिए युवाओं को कौशल प्रशिक्षण की सबसे अधिक जरूरत है।”

 

उनकी बात को आगे बढ़ाते हुए सेवानिवृत्त कर्नल संतोष कुमार, वाइस प्रेसिडेंट, वाधवानी फाउंडेशन, ने बताया कि संस्था किस तरह देशभर में कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित कर रही है।

 

नीतियों और सुधारों पर चर्चा

सेवानिवृत्त आईएएस डॉ. विनीता अग्रवाल ने सरकार की ग्रामीण विकास नीतियों और योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार “विकसित भारत, विकसित ग्राम” के लक्ष्य को लेकर गंभीरता से काम कर रही है। वहीं, पूर्व केंद्रीय श्रम मंत्री सत्यनारायण जटिया ने श्रमिक कल्याण और श्रम सुधारों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सरकार अब सीधे श्रमिकों से संवाद स्थापित कर रही है।

 

कौशल विकास और सम्मान समारोह

एवार्ड संस्था की ओर से इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर स्किल काउंसिल और हैंडीक्राफ्ट एवं कारपेट सेक्टर स्किल काउंसिल के वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। इसके अलावा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से जुड़े प्रशिक्षक और प्रशिक्षु भी मौजूद रहे।

सभी प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए, जिनकी सराहना अतिथियों ने की। कार्यक्रम के दौरान इन सभी को सम्मानित किया गया।

 

लोकनायक ग्रामीण फैलोशिप की घोषणा

एवार्ड और समायरा पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट की ओर से “लोकनायक ग्रामीण फैलोशिप कार्यक्रम” की घोषणा की गई। यह फैलोशिप ग्रामीण विकास के अभिनव मॉडल पर शोध और प्रयोग के लिए सहयोग प्रदान करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments