Homeओपिनियन विशेषसभ्यता, संस्कार के रंगों में रंगा BCN परिवार, होली मिलन के रंगों...

सभ्यता, संस्कार के रंगों में रंगा BCN परिवार, होली मिलन के रंगों में दिखा प्रेम

Delhi NCR: होली के खास मौके पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. रंगों के साथ अपनों का मिलन हो रहा है. इसीक्रम में बीते दिन वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन की पहल ब्राह्मण कम्युनिटी नेटवर्क की दिल्ली एवं एनसीआर इकाई ने होली मिलन समारोह का आयोजन त्रिशूल टावर, शिवालिक अपार्टमेंट, कौशांबी गाजियाबाद में किया गया.

आयोजन के बारे में बताते हुए बी सी एन के प्रमुख प.अंबर स्वामी ने कहा कि हमारे सनातन धर्म के उत्सव हमारी सभ्यता एवं संस्कार के प्रतिबिंब है, हमें इन अवसरों को प्रमुखता से मनाना चाहिए.

हमारे इस आयोजन का उद्देश्य संस्थान के सभी सदस्यों को साथ लाना है ताकि परस्पर व्यवसायिक एवं पारिवारिक संबंध प्रगाढ़ हो. बी सी एन एक पटल है जहां समुदाय के उद्यमी एवं नौकरीपेशा अपने व्यवसाय को रजिस्टर कर अपने व्यवसाय अथवा कार्यों में सहयोग प्राप्त करते हैं.

समारोह में गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग भी शामिल हुए. लोगों को बधाई दी.

संस्था की महिला सदस्यों ने भी एक दूसरे को रंग लगाकर होली एवं महिला दिवस की बधाईयां दी. मिलन में ये हुए शामिल

एडवोकेट प्रियंका स्वामी, शमा शर्मा, नेहा शर्मा, रश्मि स्वामी, गरिमा शर्मा , एकता पुरोहित आदि ने उत्सव में शिरकत की.

समारोह में प.राकेश स्वामी, प.गौतम शर्मा, प.गौरव शर्मा, प.ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, प.संदीप तिवारी, प.दीपक भारद्वाज, रजत शर्मा, राजीव शर्मा, के एम  शर्मा, संजय शर्मा, वेदांत जोशी, नारायण जोशी, पंकज उपाध्याय,राकेश शर्मा, दुष्यन्त शर्मा, राजीव शर्मा, शिवकेश, हिमांशु शर्मा, गोपाल पाठक आदि उपस्थित हुए.

रिपोर्ट – भूपेंद्र त्रिपाठी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments