Noida: श्रीराम मित्र मंडल ने नोएडा के सेक्टर 9 में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. राधा-कृष्ण पर आधारित भव्य झांकियां प्रस्तुत की गईं. मंच का संचालन श्रीराम मित्र मंडल नोएडा के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने किया. होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि और गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा सांसद, नोएडा विधायक पंकज सिंह भी शामिल हुए. नोएडा विधायक पकंज सिंह ने श्री राम मित्र मंडल के होली मिलन समारोह की सराहना करते हुए कहा कि संगठन ना सिर्फ रामलीला को जन-जन तक पहुंचाने का काम करता है, बल्कि होली दिवाली जैसे प्रमुख त्योहारों को भी जीवंत बनाने के लिए इस तरह का आयोजन करता रहता है. श्रीराम मित्र मंडल समिति के सभी सदस्यों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं.

सुरक्षित और केमिकलमुक्त होली खेलें- उमाशंकर गर्ग
वहीं, श्रीराम मित्र मंडल के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग ने उपस्थित लोगों को होली की शुभकामनाएं दी. इस अवसर चेयरमैन उमाशंकर गर्ग ने कहा कि सनातन धर्म में होली की शुरुआत तो बसंतपंचमी से हो जाती है. इसी कड़ी में संगठन होली से एक सप्ताह पहले ही फूलों और गुलालों का त्योहार शुरू कर दिया है. आप सभी लोग सुरक्षित और केमिकल मुक्त होली खेलें.

भारतीय संस्कृति को समझना जरूरी- धर्मपाल गोयल
वहीं, श्री राम मित्र मंडल के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने कार्यक्रम में आए सभी महानुभावों का आभार जताया. श्री धर्मपाल गोयल ने कहा कि संगठन भारतीय संस्कृति, परंपराओं और पर्व-त्योहारों को कई सालों से मनाता आ रहा है. हमारी कोशिश है कि नई पीढ़ी सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति को अच्छी तरह से समझे और उसे आगे बढ़ाने में मदद करें.
समिति के कोषाध्यक्ष राजेंद्र गर्ग,सह संरक्षक राजकुमार गर्ग, सह कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतनरायण गोयल, बजरंगलाल गुप्ता, पवन गोयल, मुकेश अग्रवाल, एस एम गुप्ता, मुकेश गोयल, मनोज शर्मा, सुशील गोयल,रवींद्र चौधरी, मुकेश गुप्ता, मुकेश गोयल, प्रशांत झा, गौरव महरोत्रा, तरुणराज अग्रवाल, आत्माराम अग्रवाल, संजय गुप्ता, अर्जुन अरोड़ा, चक्रपाणि गोयल, संतोष त्रिपाठी, मनीष गोयल, किशनलाल, गौरव गोयल ,मुकेश गर्ग, सहित सैकड़ों शहरवासी समारोह में उपस्थित थे. सभी उपस्थितजनों ने कार्यक्रम के पश्चात दिल्ली के सुस्वादु चाट पकौड़ी, रसीली ठंडाई का आनंद लिया.
