Homeओपिनियन विशेषSatna News: मटेहना में नि: शुल्क चिकित्सा शिविर, सैकड़ों ग्रामीणों ने कराई...

Satna News: मटेहना में नि: शुल्क चिकित्सा शिविर, सैकड़ों ग्रामीणों ने कराई आंखों के साथ बीपी, शुगर की जांच 

Satna News in Hindi: मध्य प्रदेश के सतना जिले के मटेहना गांव में स्व. श्री वैद्य शंभू प्रसाद गर्ग की 100 वीं जयंती के अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इस शिविर में आंखों की जांच, बीपी,शुगर की जांच की गई. शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया गया. इस दौरान शिविर में आए ग्रामीणों को निशुल्क परामर्श भी दिया गया.

कार्यक्रम के संयोजक संजय तिवारी ने कहा कि सेवा ही परमो धर्म : के सिद्धांत पर ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा प्रकल्प जारी हैं . बेहतर जीवन के लिए बेहतर स्वास्थ्य पहली जरूरत है. वहीं, कार्यक्रम के प्रबंधक धीरज शुक्ला ने कहा कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आगामी समय में ऐसे और शिविरों का आयोजन ग्रामीण स्तरों पर समिति के द्वारा करते रहेंगे.

*ऐसे शिवरों की सख्त जरूरत*

युवा सामाजिक कार्यकर्ता अवनीश शुक्ला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी बड़े पैमाने पर बुनियादी इलाज की सुविधा से लोग वंचित हैं. हर गांव में ऐसी बहुत सी वृद्ध माताएं- बहनें और बुजुर्ग हैं जो आंखों की समस्या, चश्मे की समस्या, बीपी और शुगर की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे लोग सामाजिक उदासीनता के चलते सुविधाओं से दूर हैं. हमारा प्रयास रहेगा कि ऐसे शिवरों के माध्यम से गांव- गांव तक पहुंचे, ताकि वृद्ध जनों की सेवा का अवसर मिल सके.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments